सवारियों के आभूषण व नकदी चाेरी करने वाले दो आराेपित गिरफ्तार

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । रसूलपुर थाना Police टीम ने शनिवार को 2 शातिर आराेपिताें को Arrested किया है। Arrested आराेपित फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी में सवारी बैठाते थे और रास्ते में गुप्त कंपार्टमेंट में छिपकर उसमें रखे बैगों से आभूषण व नकदी चोरी कर लेते थे। Police ने दोनों को जेल भेजा है।

रसूलपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित संतोष कुमार पुत्र गिरजाशंकर निवासी गौरी नगर भदावर स्कूल के पास थाना हीरा नगर इन्दौर मध्य प्रदेश ने 4 दिसंबर को थाने में तहरीर दी कि उसकी पत्नी शादी समारोह में जनपद आगरा से जनपद फिरोजाबाद जा रही थी। रसूलपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत किराये पर की गयी कार में रखे बैग से उसके आभूषण चोरी हो गए। Police ने Trial दर्ज कर आराेपिताें की तलाश शुरू कर दी। विवेचना के दौरान आराेपित दीपक पुत्र अनिल व अरविन्द पुत्र सुंदर लाल का नाम प्रकाश में आया। यह तथ्य भी सामने आया कि दाेनाें आराेपित फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार को किराये पर चलाया करते थे। जिसमें आराेपित दीपक कार चालक का कार्य करता तथा सह आराेपित अरविन्द पूर्व से ही कार में बने गुप्त कंपार्टमेंट में छिपा रहता था और कार की डिग्गी में रखे सवारी के बैग आदि से कीमती सामान एवं रुपयों की चोरी कर घटनाएं कारित करता था।

थाना प्रभारी ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आए वांछित आराेपित दीपक पुत्र अनिल व अरविन्द पुत्र सुन्दर लाल को फतेहाबाद रोड से बरी चौराहे के पास से Arrested किया गया है। आराेपिताें के कब्जे से चोरी किये गये 60 हजार रुपये, 1 हार, 1 अंगूठी, 1 मांग टीका व चोरी करने में प्रयुक्त 1 कार बरामद हुई हैं।

—————

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next