
जगदलपुर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । बस्तर जिले की Police ने चोरी के दाे अलग-अलग मामले में आज गुरूवार काे दाे चोरों को Arrested किया है। एक सुने मकान की सीट तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी से पैसे चुराकर त्रिपाल में आग लगा दी। दूसरे ने चाय के ठेले से गल्ला में रखा सारा कैश ही गायब कर दिया। Police ने दोनों आरोपिताें को Arrested कर जेल दाखिल कर दिया है।
पहला मामला महारानी वार्ड का है। इस वार्ड की रहने वाली झरना सोनी ने Police को बताया कि रात में वो घर में नहीं थी। उस समय उसके मोहल्ले के ही कुछ बदमाश युवक देबू मंडावी, सोनू, टोबो, कोदू, नोडी समेत अन्य उसके घर में घुसे थे। इन्होंने पहले सीट तोड़कर अंदर दाखिल हाेने बाद अलमारी का ताला तोड़ा और पैसे ले गए, जाते-जाते त्रिपाल में आग लगा दी। महिला का कहना है कि इन्हें घर के अंदर आते-जाते उसी इलाके के कुछ लोगों ने देखा था। महिला की शिकायत के बाद Police ने मामले की जांच की और एक देवेंद्र मंडावी उर्फ देबू को हिरासत में लिया। इससे पूछ5ताछ की। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल लिया और Police को बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर उसने चोरी की है। इसके बाद Police ने उसे Arrested कर जेल भेज दिया है।
दूसरा मामला चाय ठेले से पैसे चुराने का है, जिसमें जगदलपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले अंकित जायसवाल ने Police को बताया कि संजय मार्केट में चाय ठेला लगाता है। कोई अज्ञात व्यक्ति चाय ठेला के गल्ला को तोड़ा और अंदर रखे सारे पैसे चुरा लिया है। वहीं Police ने शिकायत दर्ज की और मामले की जांच शुरू की। Police को उस इलाके के एक आदतन चोर पर शक हुआ। जिसके बाद Police ने अजय अधिकारी को हिरासत में लिया। इससे पूछ-ताछ की गई थी। इसने Police को बताया कि अपने साथी अन्ना तिल्ली के साथ मिलकर इसने चोरी की थी। जिसके बाद Police ने इसे पहले ही Arrested कर जेल भेज दिया था। वहीं दूसरे फरार आरोपी की भी Arrested ी हो गई है।
—————
(Crimes Of India) / राकेश पांडे

