
जयपुर, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । विधाधर नगर थाना Police और जिला स्पेशल टीम उत्तर (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए राजधानी में नकली नोट खपाने दो आरोपियों को Arrested किया है। साथ ही Police ने आरोपियों के कब्जे से 81 हजार 700 रुपए कीमत के नकली नोट,नकली पट्टे और फर्जी सील भी बरामद हुई हैं। Police इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे पता लगा रही है।
अतिरिक्त Police उपायुक्त जयपुर उत्तर बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि विधाधर नगर थाना Police और डीएसटी उत्तर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली नोट के साथ विशाल रावत और हरिकृष्ण बाहेती उर्फ गुरुजी को Arrested किया है। उनके पास नकली नोट के साथ ही अलग-अलग सोसायटी और जेडीए के नकली पट्टे, फर्जी सील भी मिली हैं। उनके कब्जे से 81 हजार 700 रुपए कीमत के 100-200 रुपए के नकली नोट मिले हैं। Police जांच में सामने आया कि आरोपी नकली नोट बाजार में खपाने के लिए एक गिरोह के रूप में काम करते थे। इस गिरोह का सरगना नकली नोट बाजार में चलाने के बदले अपने गुर्गों को 25 फीसदी कमीशन देता था। बाकि रकम खुद रखता था। यह गिरोह नकली नोट बाजार में खपाने के साथ ही फर्जी पट्टे बनाने और सील बनाने का काम भी करते थे। पकड़े गए दोनों आरोपी फर्जी सील बनाने में माहिर हैं। आरोपित ये नकली नोट कहां से लाते और अब तक कितने नोट किसके माध्यम से बाजार में खपाए गए हैं। इसके साथ ही नकली पट्टे और सील का कहां-कहां उपयोग किया गया है। इसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है। वहीं Police इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि नकली नोट बनाने और इन्हें बाजार में खपाने में कुछ और लोग भी इनकी मदद करते थे। उनकी भी आगे Arrested ी होगी।
—————
(Crimes Of India)

