
देवरिया, 7 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के देवरिया जिले में मईल थाना Police ने शुक्रवार को दो अभियुक्तों को Arrested किया। दोनों पर एक युवक को गोली मारने का आरोप है।
Police अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि मईल थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने 30 अक्टूबर को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनाें उनका बेटा अनमोल घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने जान से मारने की नियत से उस पर गोली चलाई थी। इसी प्रकरण की Police जांच कर रही थी। शुक्रवार को Police ने संत कबीर नगर निवासी हरजीत मौर्या और बलिया के सौरभ पाठक को पिण्डी तिराहा से Arrested कर लिया है। Police दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। ————
(Crimes Of India) / ज्योति पाठक

