सोसाइटी में प्रवेश को लेकर मारपीट, दो गिरफ्तार

सोसाइटी में गलत दिशा से प्रवेश को लेकर मारपीट, दो Arrested

गौतम बुद्ध नगर, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बिसरख थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्डों और वहां रहने वाले एक व्यक्ति के बीच बीती रात शुक्रवार को मारपीट हो गई। यह मामला रेजिडेंट के गलत दिशा से सोसाइटी में कार प्रवेश के दाैरान गार्ड्स के मना करने पर हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। Police ने मारपीट करने वाले दो सिक्योरिटी गार्ड्स को Arrested किया है।

Police आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने शनिवार काे बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली गोल फॉम सोसाइटी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं। बीती रात वहां रहने वाला एक व्यक्ति गलत दिशा से सोसाइटी में कार से प्रवेश कर रहे थे। गार्ड ने उन्हें रोका तो दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची Police ने मारपीट करने वाले दो सिक्योरिटी गार्ड सत्यम और गौतम को Arrested कर लिया है और Police मामले की जांच कर रही है। वहीं साेसाइटी में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि Police की मौजूदगी में ही रेजिडेंट्स ने गार्ड्स के साथ मारपीट की। Police ने गलती होने के बावजूद भी रेजिडेंस के खिलाफ कार्रवाई न कर एक तरफा कार्रवाई की है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/shopkeeper-killed-after-entering-shop-deep-wound-marks-on-face/"class="relpost-block-single" >

दुकान में घुसकर दुकानदार की Murder , चेहरे पर गहरे घाव के निशान

अवैध रुप से पटाखा बेचने वाले पांच आराेपित Arrested

Murder कर भागा युवक Police मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

Leave a Comment

Read Next