दवा की तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

कूचBihar , 8 नवंबर (Crimes Of India) । अवैध रूप से दवा की तस्करी के आरोप में पुुलिस ने दो तस्करों को भारी मात्रा में दवा के साथ Arrested किया है। मेखलीगंज थाने की Police ने शनिवार को जालियातारी मोड़ इलाके में छापेमारी कर एक टोटो से दवा जब्त किया है। टोटो में भारी मात्रा में दवा रखी हुई थी। दवा से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर Police ने टोटो सहित दवा को जब्त कर लिया। बाद में Police ने मेंखलीगंज के डांगरबाड़ी निवासी रंजीत राय और भोटबारी निवासी तापस राय को Arrested कर लिया। Police ने टोटो से विटामिन ‘बी’ कॉम्प्लेक्स ‘न्यूरोबियन’ टैबलेट की 202 स्ट्रिप्स और कैल्शियम पॉलीस्टाइरीन सल्फोनेट पाउडर के 251 पैकेट बरामद किए है। प्रत्येक का वजन 15 ग्राम है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपितों ने कबूल किया कि वे इन दवाओं को अवैध रूप से सीमा पार करके बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे। मेखलीगंज थाने की Police आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/10th-student-dies-by-jumping-from-the-fifth-floor-of-the-hostel/"class="relpost-block-single" >

हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर 10वीं की छात्रा की मौत

Murder के प्रयास के आराेपित Arrested , घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद

हिंसा में Police पर Firing और एसिड फेंकने वाला आरिफ Arrested , वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी

Leave a Comment

Read Next