
फिरोजाबाद, 28 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फिरोजाबाद जिले के थाना अराँव Police टीम ने बेटी के अपहरण का झूठा Trial दर्ज करा विरोधियों को फंसाने की साजिश का पर्दाफाश किया है। Police ने पिता सहित दो आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें Arrested कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी अराँव ऋषी कुमार ने बताया कि फर्जी Trial दर्ज कराने वाले दो अभियुक्तगण कुंवरपाल पुत्र भजन लाल एवं रमाकान्त उर्फ रामू पुत्र निरोत्तम सिंह को अरांव-सिरसागंज चौराहा से Arrested किया है। उन्होंने बताया कि Arrested अभियुक्तगण ने पुरानी मुकदमे बाजी व रंजिश को लेकर गांव के ही अजय कुमार उर्फ रश्मि व केदार को झूठे मुकदमे में फंसाने के उद्देश्य से अपनी पुत्री को घर से ले जाकर अपनी बहन के यहां खेडा गनेशपुर थाना मटसैना के घर छोड दिया। तत्पश्चात 22 नवंबर को बेटी को समझाया कि थाना मक्खनपुर जाकर बताए कि अजय उर्फ रश्मि और केदार ने 17 नवंबर को स्कूल जाते समय रास्ते से उसका अपहरण कर लिया था। बाद में 22 नवंबर को मक्खनपुर में छोड गये। थाना मक्खनपुर से सूचना मिलते ही Arrested अभियुक्तगण ने अपहृत को थाना अरांव लाकर झूठी घटना का षडयन्त्र रचकर उसके अपहरण की घटना दिखाकर Trial दर्ज करा दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान यह सभी तथ्य सामने आए जिसके बाद दोनों आरोपितों को Arrested कर कार्यवाही की गई है। Arrested अभियुक्त कुंवरपाल पिता है। उसी ने अपनी पुत्री के अपहरण की झूठी कहानी अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर विरोधियों को फंसाने के लिए झूठा Trial दर्ज कराया था।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

