
जींद, 27 नवंबर (Crimes Of India) । गांव किनाना के निकट सदर थाना Police ने एक ट्रक को काबू कर उसमें से 72 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। डोडा पोस्त को नासिक से टमाटर की आड़ में तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा था। सदर थाना Police ने ट्रक चालक तथा उसके सहायक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police दोनों से नशा तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।
गुरूवार को जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि सीआरएसयू चौकी के कार्यवाहक प्रभारी भगवत दयाल बुधवार रात गांव किनाना के निकट जींद-रोहतक नेशनल हाइवे के फ्लाईअवर पर नाका लगा कर आने जाने वाले वाहनो पर नजर रखे हुए थे।
उसी दौरान उन्हें ट्रक से नशा तस्करी कर जींद की तरफ लाए जाने की सूचना मिली। कुछ समय के बाद उन्होंने रोहतक की तरफ से आ रहे ट्रक को रूकवा कर तलाशी ली। ट्रक में टमाटर की करेट भरी गई थी। जब Police कर्मियों ने करेटों को हटाया तो नीचे कट्टे दबे मिले। जिसकी जांच करने पर उनमें डोडा पोस्त भरा पाया गया। जिसका वजन 72 किलो 50 ग्राम पाया गया। Police पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान गांव उचाना कलां निवासी मनजीत तथा सहायक की पहचान गांव पाई निवासी मनदीप उर्फ दीपा के रूप में हुई।
Police पूछताछ में सामने आया कि टमाटर को नासिक महाराष्ट्र से पटियाला पंजाब के लोड किया गया था। टमाटर करेट की आड में डोडा पोस्त को तस्करी कर पंजाब की तरफ ले जाया जा रहा था। सदर थाना Police ने मनजीत तथा मनदीप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर लिया है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

