

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाने की Police ने शुक्रवार को बाबूगंज बाजार में पटाखा के अवैध गोदाम में छापा मारकर दो लोगों को Arrested किया। Police टीम ने मौके से लगभग 1096किलोग्राम पटाखा बरामद किया है।
सहायक Police आयुक्त फूलपुर विवेक ने बताया कि पटाखा के अवैध कारोबार के मामले में Arrested आरोपित गिरजा शंकर जायसवाल और अंश केसरवानी हैं। Police आयुक्त के निर्देश पर दीपावली पर्व के मद्देनजर पटाखा के अवैध कारोबार एवं भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फूलपुर Police को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबूगंज बाजार में दो लोग पटाखा का अवैध रूप से भंडारण कर बिक्री कर रहे हैं। इस सूचना पर Police टीम ने दबिश देकर अवैध गोदाम से लगभग 1096 किलोग्राम पटाखा एवं बारूद बरामद किया है। मौके से Arrested दोनों लोगों के खिलाफ Trial दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

