वन्यजीव तस्करी मामले में दो गिरफ्तार

बरामद की गई वन्य जीव
वन्यजीव तस्करी मामले में दो Arrested

गुवाहाटी, 07 नवंबर (Crimes Of India) । वन्य जीव तस्करी मामले में शामिल दो तस्कर को स्पेशल टास्क फोर्स असम की टीम ने Arrested किया है। इस संबंध में जखलाबंधा Police थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कानूनी कार्रवाई जारी है।

एसटीएफ ने शुक्रवार को बताया कि वन्यजीव न्याय आयोग से मिली महत्वपूर्ण जानकारी और संचालनात्मक सहायता के आधार पर एसटीएफ असम ने नगांव जिले के जखलाबंधा Police थाने के कुथुरी के पास एक सफल अभियान चलाया ।

आभियान के दौरान दो कुख्यात वन्यजीव तस्करी करने वालों तस्करों को Arrested किया है। Arrested तस्करों के पास अभियान के दौरान दुर्लभ और कीमती जीव बचाए गए। जिनमें छह टोके गेको, एक जीवित लोरिस (लाजुकी बंदर) और पैंगोलिन के शल्क जिनका वजन 10.63 किलोग्राम शामिल है। ———————-

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Leave a Comment

Read Next