
सिलीगुड़ी, 03 दिसंबर (हि. स)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन Police के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एक अधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में Uttar Pradesh के एक स्कूल शिक्षक समेत दो लोगों को माटीगाड़ा थाना की Police ने Arrested किया है।
घटना अगस्त महीने की है। उस समय एसओजी के सब-इंस्पेक्टर को एक शख्स ने फोन कर न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी थी, बल्कि अभद्र भाषा में बात भी की थी। इसके बाद 19 अगस्त को सब-इंस्पेक्टर झा ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर Police ने कॉलर के फोन नंबर को ट्रैक किया, जो Uttar Pradesh के मऊ जिले के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया। माटीगाड़ा थाना की विशेष टीम जांच के लिए यूपी भी पहुंची, लेकिन उस समय आरोपी घर से फरार था।
लंबी तलाश के बाद Police ने धमकी देने वाले आरोपित मदन मोहन सिंह (40) को Arrested किया, जो पेशे से स्कूल शिक्षक है। पूछताछ में उसने Police को एक और व्यक्ति का नाम बताया, जिसके कहने पर उसने धमकी भरा फोन किया था।
इस आधार पर Police ने जल्द ही माटीगाड़ा थाना के कदमतला चिड़िया मोड़ इलाके से हेमंत कुमार (60) नामक व्यक्ति को भी Arrested कर लिया।
Police सूत्रों के मुताबिक, हेमंत कुमार ने ही यूपी निवासी शिक्षक को अधिकारी को धमकी देने के लिए उकसाया था।
Arrested दोनों आरोपितों को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। Police ने दोनों को रिमांड पर लेकर मामले की गहन जांच जारी है।
(Crimes Of India) / सचिन कुमार

