शिमला में चिट्टा व अफीम के साथ दो गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 09 नवंबर (Crimes Of India) । Police ने शिमला जिले के ठियोग और रोहड़ू थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग मामलों में नशीले पदार्थों के साथ दो लोगों को Arrested किया है। दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पहला मामला ठियोग थाना क्षेत्र का है। Police टीम जब शनिवार शाम नेशनल हाईवे-05 पर बिजली कार्यालय के पास गश्त कर रही थी, उस दौरान एक युवक की तलाशी ली गई। जांच के दौरान उसके कब्जे से करीब 9.690 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। आरोपी की पहचान लोवेश पुत्र प्रताप सिंह, निवासी गांव चौकी, डाकघर कुफरी, तहसील एवं जिला शिमला के रूप में हुई है। Police ने मौके पर आरोपी को Arrested कर लिया है।

दूसरा मामला रोहड़ू थाना क्षेत्र का है। Police की डिटेक्शन सेल की टीम ने आईएसबीटी रोहड़ू में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से 128 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी की पहचान सुरेंद्र चौहान पुत्र शिव लाल, निवासी गांव रगटू, डाकघर क्यौरा, तहसील थियोग, जिला शिमला, उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार आरोपी एक निजी बस कंपनी में कंडक्टर के रूप में कार्यरत है। Police ने आरोपी को Arrested कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने रविवार को बताया कि दोनों मामलों में NDPS ACT में केस दर्ज कर कारवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/illegal-ganja-cultivation-busted-two-accused-arrested/"class="relpost-block-single" >

अवैध गांजा खेती का भंडाफोड़, दो आरोपित Arrested

फर्जी दस्तावेज से कार बेचने का आरोपित Arrested

वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की Murder , तीन Arrested

Leave a Comment

Read Next