जयपुर में 43 लाख रुपए के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

43 लाख रुपए के नकली नोट सहित दो आरोपी Arrested

जयपुर, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए राजधानी जयपुर के नारायण विहार थाना इलाके से 43 लाख रुपए के नकली नोट जब्त किए गए हैं। साथ ही दो आरोपियों को Arrested भी किया है। एसओजी की जांच में सामने आया कि आरोपित एक लाख असली के बदले चार लाख रुपए नकली नोट दे रहे थे। नकली नोटों की क्वालिटी इतनी बेहतर थी कि उन पर मौजूद सिक्योरिटी फीचर और वॉटर मार्क देखकर एसओजी की टीम भी चौंक गई। एसओजी की टीम इस गैंग पर पिछले 15 दिन से काम कर रही थी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त Police महानिदेशक (एडीजी) एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने शुक्रवार रात 12 बजे नारायण विहार थाना Police के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 43 लाख रुपए के नकली नोट सहित दो आरोपियों को Arrested किया है। एसओजी की टीम पिछले 15 दिनों से इस गैंग की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जहां एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर में त्योहारों के समय बड़ी मात्रा में नकली नोटों की सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर एसओजी और नारायण विहार थाना Police ने एक फ्लैट में दबिश दी। जहां से नकली नोटों की खेप बरामद हुई। जहां मौके से 43 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए। इनमें 26 लाख रुपए नोटों की गड्डी के रूप में और 18 लाख रुपए शीट के रूप में मिली। शीट्स को अभी काटा नहीं गया था और बताया जा रहा है कि इन्हें दूसरी जगह से लाया गया था। आरोपी इन नोटों की बड़ी खेप विभिन्न जगहों पर सप्लाई करने की योजना में थे।

एडीजी एसओजी के अनुसार नकली नोट इतने उच्च क्वालिटी के थे कि असली नोटों से फर्क करना मुश्किल था। नोटों पर वॉटर मार्क और सिक्योरिटी फीचर भी बिल्कुल असली जैसे दिख रहे थे। इस कार्रवाई में डीसीपी साउथ राजश्री राज वर्मा और एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख का सुपरविजन रहा। फिलहाल नारायण विहार थाना Police ने मामला दर्ज कर लिया है और Arrested आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं पकड़े गए बदमाशों से मिली जानकारी के बाद Police टीमें अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है। Police को उम्मीद है कि पूछताछ से इस गैंग के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सकेगा।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next