
फिरोजाबाद, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद फिरोजाबाद में छात्राओं से obscene हरकते करना और महिला से छेड़छाड़ करना दो युवकों को भारी पड़ा गया। Police ने मिशन शक्ति टीम के साथ रविवार को दोनों आरोपितों को Arrested कर कार्रवाई शुरू कर दी।
सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति टीम अभियान चला रही है। इसी के तहत Police ने सिरसागंज के अथाई टोला कस्बा निवासी करू उर्फ करूआ को Arrested किया है। अभियुक्त सुभाष तिराहा कस्वा सिरसागंज के पास सड़क के किनारे खड़े होकर विद्यालय आने जाने वाली बालिकाओं को देखकर obscene हरकतें कर रहा था।
इसी तरह थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्रपाल सिंह ने मिशन शक्ति Police टीम के साथ महिला से छेड़छाड़, मारपीट व गाली गलौज करने के मामले में वांछित अभियुक्त राजपूताना मोहल्ला निवासी अनमोल को रेलवे पटरी के पास मौहल्ला मुरलीनगर से Arrested किया है। उसके कब्जे में Police को तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। Police ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।——
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

