मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ दो भाई गिरफ्तार

2 किलो 415 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़े गए दो सगे भाई।

मुरादाबाद, 23 नवम्बर (Crimes Of India) । थाना कटघर Police ने रविवार को दो किलो 415 ग्राम अवैध चरस के साथ दो भाईयों को Arrested कर लिया। देर शाम दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।

कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को Police टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान थाना क्षेत्र के रहमतनगर निवासी सरफराज और गुलफाम पुत्र हनीफ को Arrested कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से 2 किलो 415 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। Police ने दोनों के खिलाफ NDPS ACT के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया हैं।

————

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-from-outer-district-picked-up-history-sheeter-altamash-and-another-suspect/"class="relpost-block-single" >

बाहरी जनपद से आई Police ने Historysheeter अल्तमश सहित एक अन्य संदिग्ध को उठाया

प्रयागराज में किशोरी की गला रेतकर Murder

होटल में फंदे से लटका मिला युवक का शव

Leave a Comment

Read Next