सिरसा: सडक़ हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत

सिरसा, 13 नवंबर (Crimes Of India) । सिरसा जिले के गांव छतरियां निवासी दो सगे भाइयों की सडक़ हादसे में मौत हो गई। दोनों गुरुवार को घर से एक Motorcycle पर सवार होकर रानियां जा रहे थे। गांव धोतड़ के पास Motorcycle अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उदयभान व मनजीत को राहगीरों ने उपचार के लिए सिरसा के नागरिक Hospital में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। दो जवान भाइयों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार गांव छतरियां निवासी सूरज सिंह के बेटे उदयभान व मनजीत रानियां शहर में सीट कवर का काम करते थे। दोनों एक Motorcycle पर गांव से रानियां के लिए सवार हुए। गांव धोत्तड़ के पास उनकी Motorcycle अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। सूरज सिंह ने बेटे को फोन लगाया तो किसी राहगीर ने फोन उठाया और घटना की सूचना दी। जिस पर परिजन नागरिक Hospital में पहुंचे और शवों की पहचान कर Post Mortem की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि उदयभान विवाहित था जबकि मनजीत अविवाहित था। वहीं Police ने परिजनों के बयान दर्ज कर शवों का Post Mortem करवाने के बाद उन्हें सौंप दिया है।

इसके अलावा गांव धिंगतानियां के निकट ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। Police को Police को दी शिकायत में रोहित कुमार ने बताया कि वह Bihar के बरगांव दरभंगा का रहने वाला है। वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उसका भाई अमित कुमार एक साल पहले सिरसा में काम के लिए आया हुआ था। करीब 6 माह से धिंगतानिया में एक फैक्ट्री में काम करता था, उसको मिलने के लिए वह सिरसा आया था। बुधवार उसका भाई अमित और उसका दोस्त उगन कुमार फैक्ट्री की ओर साइड से आ रहे थे। पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्राली कबाड़ के सामान से लदे हुए सिरसा की ओर आ रही थी। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्राले ने ट्राली की साइड में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्राली में लदा लोहे का सामान उसके भाई के सिर व गर्दन और शरीर पर गिर गया। हादसे में उसके भाई को काफी चोटें लगी, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस के जरिए सिविल Hospital में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next