शिमला में चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज, एक गिरफ्तार, एक को नोटिस पर छोड़ा

Fir

शिमला, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शिमला जिला में Police ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। Police ने एक आरोपी को Arrested किया है, जबकि दूसरे को नोटिस जारी कर छोड़ा गया है।

पहला मामला शिमला के सदर थाना क्षेत्र का है। Police के अनुसार शनिवार देर शाम एसआई हेमराज नेगी अपनी टीम के साथ पुराना बस अड्डा शिमला के नीचे चौहान गेस्ट हाउस के पास गश्त पर थे। इसी दौरान Police ने संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 10.710 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह (24) पुत्र गुरजंत सिंह निवासी हरलालपुर, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब के रूप में हुई है। Police ने आरोपी को मौके पर ही Arrested कर लिया। सदर थाना Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरा मामला शिमला जिला के ठियोग थाना क्षेत्र का है। शनिवार को Police टीम फागू Police चौकी के हेड कांस्टेबल विजय की अगुवाई में एनएच-05 से गल्लू स्थित एडवेंचर रिजॉर्ट की ओर जाने वाली सड़क पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक से 2.04 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। आरोपी की पहचान लवेश देव उर्फ टिट्टू (29) पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव चौकी, डाकघर कुफरी, जिला शिमला के रूप में हुई है। चिट्टे की मात्रा कम होने के कारण Police ने आरोपी को नोटिस जारी कर छोड़ा है और मामले की जांच जारी है।

एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने रविवार को बताया कि दोनों मामलों में Police ने सदर थाना शिमला और ठियोग थाने में NDPS ACT की धारा 21 के तहत Trial दर्ज किया है। उन्होंने कहा है कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next