शाहजहांपुर : मुठभेड़ में दो गोकशों को लगी गोली, एक गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल गौकश

शाहजहांपुर, 24 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जनपद शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में रविवार रात Police और गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई। इनमें दो गौकश गोली लगने से घायल हो गए। Police ने घायल गाैकश और उनके तीसरे साथी को Arrested कर लिया। घायलाें काे इलाज के लिए जिला Hospital में भर्ती कराया है।

Police क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात थाना खुटार क्षेत्र में बुझिया बरकलीगंज रोड पर Police और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गौकशों ने खुद को घिरता देख Police टीम पर Firing शुरू कर दी। Police की ओर से की गई जबावी कार्रवाई में पीलीभीत जिले का रहने वाला भूरे खां (45) और जफर (50) पैर में गोली लगने से घायल हो गए। Police ने घायल गौकशाें के तीसरे साथी जावेद उर्फ कारिया को भी Arrested कर लिया। उनके कब्जे से Police को पशु काटने के औजार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गौकशाें ने कुछ दिनों पूर्व तुलापुर व बेला के बीच से निकली नहर में गोवंश की Murder की और मांस लेकर फरार हाे गए थे। Police को मौके से गोवंश के बचे हुए अवशेष मिले थे। मामले में हिंदू युवा संगठन Uttar Pradesh (अ) के संस्थापक एवं अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने अज्ञात गौकशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। Police ने उक्त मामले में वांछित एक आरोपित मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता (35) को बीते 12 नवंबर की रात को मुठभेड़ के दौरान Arrested किया था। उसके भी पैर में गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों का काफी लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास और उनके विरुद्ध कई आपराधिक मामले पंजिकृत हैं। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / अमित कुमार शर्मा

Leave a Comment

Read Next