महिला से सरेराह कुंडल लूट का एक हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो साथी फरार

कुंडल लूट की घटना को अंजाम देने के Police  मुठभेड़ में गोली लगने के बाद Arrested  घायल आरोपित हामिद जिला Hospital  में एसपी सिटी से माफी मांगते हुए।

मुरादाबाद, 07 अक्टूबर (Crimes Of India News) । महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में सोमवार दोपहर में मानसरोवर कालोनी शिव मंदिर के पास पैदल जा रही महिला से बाइक सवार तीन आरोपितों ने कुंडल लूट लिया था। पाश कॉलोनी में सरेराह हुई लूट से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। घटना संज्ञान में आने के बाद थाना मझोला Police की टीम एक्टिव हो गई थी और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।

बीती देर रात्रि में Police टीम थाना क्षेत्र में हर्बल पार्क के पास बाइक सवार तीन संदिग्ध आरोपितों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे Arrested कर लिया गया। आरोपित की पहचान थाना कटघर क्षेत्र के करूला निवासी Historysheeter हामिद के रूप में हुई। उसे जिला Hospital में भर्ती कराया गया है। मौके से आरोपित के संभल निवासी दो साथी फरार हो गए।

Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे मानसरोवर कालोनी में शिव मंदिर के पास रहने वाली प्रेमवती पैदल बाजार जा रही थीं। प्रकाश नगर चौराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए और उनके दोनों कुंडल लूट लिए। प्रेमवती ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग मदद को पहुंचते आरोपी फर्राटा भरते हुए मौके से भाग निकले।

रात करीब साढ़े 12 बजे मझोला थाने के अपराध निरीक्षक विजय सिंह, एसआई लोकेंद्र सिंह और सतीश कुमार टीम के साथ नया मुरादाबाद में हर्बल पार्क के पीछे गश्त पर थे। तभी तीन संदिग्ध एक बिना नंबर की Motorcycle पर आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें Police टीम ने रोकने का प्रयास किया, Police ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने Police पर फायर कर दिया। Police ने जवाबी Firing की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गया। जबकि दो साथी फरार हो गए।

बदमाश की पहचान कटघर के कोहिनूर तिराहा खवाजानगर करूला निवासी 32 वर्षीय हामिद के रूप में हुई। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त टीवीएस बाइक और महिला से लूटे गए दो कुंडल बरामद किए गए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने घायल का हाल जाना।

एसपी सिटी के अनुसार पूछताछ में आरोपित हामिद ने बताया कि वह अपने साथी संभल के चौधरी सराय जाटव वाला चौराहा निवासी अर्जुन और रफी के साथ मिलकर कुंडल और चेन लूट की वारदात करता है। आरोपित ने स्वीकार किया कि सोमवार दोपहर में मानसरोवर कालोनी में उन्हीं दोनों के साथ मिलकर एक महिला से कुंडल लूटा था। आरोपित हामिद पर मुरादाबाद और संभल में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि Police की गोली लगने के बाद पकड़े गए घायल आरोपित हामिद को आज शाम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next