
बागपत, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बागपत जिले में Police मुठभेड़ में बड़ोत कोतवाली Police ने दो गो तस्करों को Arrested किया है। दोनों गौ तस्कर दिल्ली के रहने वाले हैं जिनके पास से तमंचा, कारतूस,छुरा ओर एक गाड़ी बरामद हुई है।
मुठभेड़ की यह घटना अलावलपुर अंडरपास बड़ोत कोतवाली क्षेत्र में हुई है। बडौत कोतवाली प्रभारी मनोज चहल ने बताया कि Police रविवार रात चेकिंग कर रही थी। चेकिग के दौरान टाटा पंच गाड़ी में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। Police ने रोका तो उन्होंने Police पर Firing कर दी। जवाबी Firing में दोनों को Arrested किया गया है। चेकिंग के दौरान Police को उनके पास से तमंचा, कारतूस छुरा और पशु कटान का सामान मिला है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वह घूमंतु गोवंशों को निशाना बनाते थे। उनका अवैध कटान कर गाड़ी में डालकर ले जाते थे। दोनों आरोपी दिल्ली इंद्रलोक के रहने वाले है। जिनका नाम फाजिल पुत्र तालिब व दानिश पुत्र चांद है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बड़ोत कोतवाली Police ने गौ तस्करी और अवैध कटान संबंधी पशु क्रूरता अधिनियम सहित कई धाराओं में Trial दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।
—————
(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

