
नवादा, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।नवादा Police ने अंतरराज्यीय ट्रक लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को Arrested किया है।
Arrested अभियुक्तों के पास से एक लूटा हुआ ट्रक भी बरामद किया गया है। रजौली के एसडीपीओ गुलशन कुमार ने मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को बताया कि 05सितंबर2025को अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक ट्रक चालक द्वारा आवेदन दिया गया था। चालक ने बताया कि3सितंबर की रात करीब8:13बजे वह राय ट्रांसपोर्ट के मालिकाना हक वाले ट्रक से माल लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक लूट लिया।
घटना के बाद अकबरपुर थाना में कांड संख्या432/25दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए Police अधीक्षक नवादा के निर्देश पर एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में एक एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी की।
छापेमारी दौरान 7 अक्टूबर2025को गिरोह के दो सक्रिय सदस्य Arrested किए गए। पूछताछ में दोनों ने ट्रक लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर एक ट्रक रांची से और एक अन्य ट्रक मुजफ्फरपुर से बरामद किया गया।
Arrested दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Police अन्य फरार आरोपियों की Arrested ी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इसी गिरोह से जुड़े एक अन्य अभियुक्त को पूर्व में गौरीचक थाना कांड संख्या663/25के तहत24सितंबर2025को Arrested कर जेल भेजा जा चुका है। नवादा Police ने अंतरराज्यीय अपराधियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
—————
(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

