महिला के गहने लूटने के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

महिला के गहने लूटने के मामले में दो बदमाश Arrested

हमीरपुर, 28 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव निवासी महिला के जेवरात व नकदी छीनकर बाइक सवार भाग गए थे। Police ने शुक्रवार को दो बदमाशों को Arrested कर माल बरामद कर न्यायालय में पेश किया है।

थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के डामर गांव निवासी महिला शकुंतला 31 अक्टूबर को गांव से ई रिक्शा में सवार होकर कस्बा कुरारा जा रही थी। तभी कुरारा जाते समय भारत पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार युवक महिला का बैग छीनकर भाग गए थे। बैग में जेवरात व नकदी थे। Police ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ Trial दर्ज किया था। इस मामले में Police ने थाना सुमेरपुर के इंगोहटा गांव निवासी वांछित आरोपित दीपांशु कंजड़ पुत्र मिथुन व जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के बागी गांव निवासी कल्लू उर्फ ऋतिक कंजड़ पुत्र बाबू को Arrested कर न्यायालय में पेश किया है। दोनो आरोपितों के पास से चांदी की पुरानी तोड़िया दो जोड़ी, दो जोड़ी बिछिया, बारह हजार रुपये नकद, एक आधार कार्ड की छाया प्रति तथा वारदात में प्रयुक्त की गई एक बाइक होंडा साइन बरामद की है। Arrested करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय वर्मा, कांस्टेबल कौशल झा, कांस्टेबल शिशुपाल सिंह रहे। दोनो आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next