अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

जानकारी देते सीडीपीओ

भागलपुर, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के पीरपैंती अनुमंडलीय कार्यालय परिसर स्थित डीएसपी कार्यालय में मंगलवार को अपर Police अधीक्षक सह डीएसपी पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि Police ने बाखरपुर थाना क्षेत्र से दो कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार के साथ Arrested किया है।

डीएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई बाखरपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान के दौरान की गई। Arrested अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक Motorcycle , दो मोबाइल फोन और नगद राशि बरामद की गई है। Arrested किए गए अपराधियों की पहचान रंजन यादव उर्फ बेगा यादव और जयनाथ यादव के रूप में की गई है।‌दोनों Criminal लंबे समय से Police की निगरानी में थे और इलाके में चोरी, ठगी और अवैध वसूली जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे। दोनों के विरुद्ध पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों से कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर Police अब उनके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि यह गिरोह क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था और इनकी Arrested ी से Police को बड़ी राहत मिली है। Police ने इस संबंध में बाखरपुर थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। डीएसपी ने बताया कि दोनों Arrested अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है और आगे की जांच जारी है। डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने Police पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी थाना क्षेत्र में गश्ती और छापेमारी की कार्रवाई को और तेज किया जाए ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

—————

(Crimes Of India) / बिजय शंकर

Leave a Comment

Read Next