बाराबंकी : मुठभेड़ में एक घायल सहित दो अपराधी गिरफ्तार

Photo

बाराबंकी, 6 नवंबर (Crimes Of India) । अलग-अलग जनपदों में लूट व चोरी की घटना करने वाले दो शातिर आरोपितों को Police ने मुठभेड़ के दौरान Arrested किया है। मुठभेड़ में घायल Criminal को Hospital में भर्ती कराया गया है जहां पूछताछ की जा रही है।

एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की देर रात जब Police रूटीन चेकिंग कर रही थी,तभी थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुमैया नगर के पास एक Motorcycle पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें Police टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वे Police टीम को देखकर तेज रफ्तार से भागने लगे। Police टीम द्वारा जब इनका पीछा किया गया तो ये शुगर मिल के पास Motorcycle से अनियंत्रित होकर गिर गए। पैदल भागते हुए Arrested ी से बचने के लिए Police टीम पर जान से मारने की नियत से Firing की। Police द्वारा की गई Firing में 01 संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान रघुवीर पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय निवासी सदरौना काशीराम कॉलोनी थाना पारा जनपद लखनऊ के रूप में हुई, जिसे Arrested कर उपचार हेतु तत्काल Hospital भेजा गया एवं दूसरे शातिर अजय दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र स्व ललित निवासी एसटीपी चौराहा निकट चक्की थाना बीबीडी जनपद लखनऊ, मूल निवासी दिबियापुर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर को Arrested किया गया। इनके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की अपाचे Motorcycle व 1500 रुपये बरामद किये गये। जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है। इनके द्वारा 31 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर के बाहर खड़ी अपाचे बाइक चोरी की गई थी। इनके खिलाफ अलग-अलग जनपदों शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी गुरुबक्स्गंज रायबरेली में लूट व चोरी करने के साथ तमाम मामले दर्ज है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Leave a Comment

Read Next