
जयपुर, 22 नवंबर (Crimes Of India) । माणक चौक थाना Police ने कार्रवाई करते हुए 19 नवंबर की रात को ज्वेलरी की दुकान में लूट के मामले में दो बदमाशों को Arrested कर उनके पास से 48 किलोग्राम चांदी और 170 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
Police उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि माणक चौक थाना Police ने कार्रवाई करते हुए 19 नवंबर की रात को ज्वेलरी की दुकान में लूट के मामले में आरोपित अकरम (24) और हितेश प्रजापत उर्फ संजू (22) को Arrested किया गया दोनो ही आरोपित जयसिंहपुरा खोर जयपुर के रहने वाले है। जिनके पास से जौहरी बाजार स्थित सिद्धि विनायक कॉम्प्लेक्स स्थित गजानंद ज्वेलर्स में 19 नवंबर की रात को लूटे गए 170 ग्राम सोना और 48 किलो चांदी बरामद की गई। Police पूछताछ में आरोपियों ने दो अन्य घटनाओं जयसिंह पुरा खोर जयपुर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में नकबजनी और टोंक में 20 लाख रुपये की लूट करना कबूला है। दोनों ही आरोपित आदतन Criminal हैं। इनके विरुद्ध पहले भी चोरी, लूट, मारपीट आदि के कई प्रकरण दर्ज हैं। वहीं इस मामले में टोंक निवासी दो आरोपित तोहिद पुत्र खुर्शीद अली और अशफाक पुत्र कमरूद्दीन निवासी टोंक फरार चल रहे है। जिनकी Police टीम तलाश कर रही है।
Police उपायुक्त जयपुर (उत्तर) ने बताया कि बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की थी और घटना स्थल और आस-पास के दो सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। अपराधियों के आने-जाने का रूट चिह्नित किया और फिर Police ने दोनों बदमाशों पकडा।
गौरतलब है कि माणक चौक थाना इलाके जौहरी बाजार स्थित सिद्धि विनायक कॉम्प्लेक्स स्थित गजानंद ज्वेलर्स में 19 नवंबर की रात को ताला तोड़कर नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और लाखों रुपए के गहने चुराकर ले गए थे। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स आए तो उनके हाथ-पैर बांधकर 170 ग्राम सोना और 48 किलो चांदी लूट कर फरार हो गए थे ।
—————
(Crimes Of India)

