
गाजियाबाद, 6 अक्टूबर (Crimes Of India News) । गाजियाबाद जनपद में दो थानों की Police टीम ने साेमवार काे एक मुठभेड़ के बाद 2 शातिर लुटेरों को Arrested किया है। Police द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। दोनों आरोपियों के पास से 02 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर समेत कई खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं।
Police आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना अंकुर विहार व थाना ट्रोनिका सिटी Police टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर लुटेरों को सोमवार को Police मुठभेड़ के दौरान Arrested किया गया है। लुटेरे Arrested हुए हैं। दोनो थानों की Police टीम की ओर से संयुक्त रुप से अपराध की रोकथाम हेतु रामलीला ग्राउण्ड के पास गढ़ी कट्टैया कट खन्नानगर में चेकिंग की जा रही थी, तभी एक स्प्लेन्डर Motorcycle पर दो व्यक्ति सवार होकर गढ़ी कट्टैया की तरफ से दादी भाई मैरिज होम की तरफ आते हुए दिखाई दिए।
Police ने दोनों बाइक सवार अपराधियों को रूकने का इशारा किया गया,लेकिन दोनों भागने लगे। Police ने उनका पीछा किया। अपने आपको Police से घिरा हुआ देख बदमाशों ने Police पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई। Police द्वारा चलाई गई गोली Motorcycle पर सवार दोनों अपराधियों के पैर में लगी, जिन्हें घायल अवस्था में Arrested किया गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मंगल पुत्र कालूराम निवासी खोक्सा थाना झिझाना जनपद शामली और मोहन पुत्र गोपाल निवासी खानपुर झिझाना जनपद शामली बताया। Police मुठभेड में घायल दोनों अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला Hospital मे भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश एनसीआर में लूटपाट की वारदातें करते हैं। इनके खिलाफ पूर्व में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
—————
हिन्दुस्तान/सुरेश
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

