
नोएडा, 21 नवंबर (Crimes Of India) । हाइटेक सिटी नोएडा में जहां पर एक तरफ बिना घरेलू सहायकों के लोगों की जिंदगी अधूरी है, वहीं पर घरेलू सहायक और सहायिकाएं लोगों के साथ विश्वासघात कर उनके घरों से लाखों का सामान चोरी कर रही हैं। नोएडा Police ने इसी तरह के दो मामलों का शुक्रवार काे खुलासा करते हुए दो घरेलू सहायिकाओं को Arrested कर उनके पास से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी बरामद किया है।
Police उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 के ई- ब्लॉक में रहने वाले गणेश चंद्र के घर से 6 नवंबर को एक घरेलू सहायिका ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार रेखा नाम की महिला उनके घर पर काम मांगने आई। उसने उनके घर पर एक दिन काम किया। उन्होंने जब उससे आधार कार्ड आदि मांगा तो वह अगले दिन लाने को कह कर चली गई। उसके बाद जब उन्होंने अपने घर में समान चेक किया तो पता चला कि उनके घर से सामान और कीमती जेवरात चोरी हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही Police ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाली ममोनी जना को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पीड़ित के घर से चोरी हुआ करीब 70 लाख रुपए कीमत के हीरे और सोने के जेवरात बरामद हुआ है। Police यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त महिला ने अब तक कितने घरों में चोरी की है।
Police उपायुक्त ने बताया कि थाना सेक्टर 49 Police ने एक अन्य मामले में एक घरेलू सहायिका को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से Police ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और एक लाख 34 हजार रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 49 के सी ब्लॉक में रहने वाले कमल सिंह नेगी ने 10 अक्टूबर को थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आशा नाम की महिला उनके घर में 9 अक्टूबर को काम करने के लिए आई। इसी बीच उसने उनके घर की अलमारी से लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी करके भाग गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही Police ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाली आशा उर्फ ममोनी उर्फ मोनी यादव को Arrested कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से Police ने लाखों रुपए कीमत के सोने -चांदी के जेवरात तथा 1,34,000 रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि Police यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त महिला ने घरेलू सहायिका बनकर अब तक कितने घरों में चोरी की है।
तीन चाेर और Arrested
उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 Police ने आज सुबह को एक सूचना के आधार पर घरों से चोरी करने वाले अमन पुत्र आमिर ,जावेद पुत्र अब्दुल हसन तथा सलीम पुत्र शेख सैफी को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से Police ने दो चाकू, एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई चोरी की Motorcycle , 13 मोबाइल फोन तथा 19 हजार रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर के विभिन्न जगहों से मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी करने की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। ये बदमाश घरों में सो रहे लोगों के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करते हैं।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

