
धर्मशाला, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत बीती मध्य रात्रि जिला कांगड़ा Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बोलैरो कैम्पर नम्बर HP-53-9810 से 50 ग्राम चिट्टा सहित 34 हजार नकदी भी बरामद की है। Police ने इस मामले में गाड़ी में सवार दो नशा तस्करों को Arrested कर आगामी कार्यवाही की है।
Police ने इस मामले में रामदास उर्फ रामु पुत्र श्याम लाल निवासी वार्ड नम्बर-10, गांव, डाकघर व तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा उम्र 36 साल व राकेश उर्फ सोनू पुत्र स्व सुरेश राणा निवासी गांव खलेट डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 37 साल को Arrested कर NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से 50 ग्राम चिट्टा बरामद के साथ ही 34 हजार रूपये की नकदी भी बरामद की है। दोनों आरोपितों को Police द्वारा गिरफ़्तार कर इनके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी काफी लम्बे समय से नशे के अवैध धन्धे में सक्रिय थे तथा लगातार Police के निशाने पर थे। बीती मध्य रात्रि को जब ये दोनों बोलैरो कैम्पर गाड़ी में चिट्टा/हैरोईन की खेप लेकर आ रहे थे तो जिला कांगड़ा Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर के समीप सारनू में तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को 50 ग्राम चिट्टा की खेप और नकदी के साथ धर दबोचा।
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

