कोकीन और एमडी ड्रग्स बेचने वाले दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

कोकीन और एमडी ड्रग्स बेचने वाले दो विदेशी नागरिक Arrested

जयपुर, 28 नवंबर (Crimes Of India) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने राजधानी जयपुर में नशे की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए दो विदेशी नागरिकों को Arrested कर उनके कब्जे से 31.06 ग्राम कोकीन और 5.6 ग्राम एमडी बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपए आंकी गई है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 75 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।

जयपुर कमिश्नरेट के Police उपायुक्त (डीसीपी क्राइम) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर Police कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मिस्त्र के काहीरो सिटी निवासी मोहम्मद और तंजानिया के डार इस सलाम निवासी मारग्रेट उर्फ शकीला को Arrested किया है। जिनके पास से कोकीन और एमडी बरामद की गई है। Police जांच में सामने आया कि आरोपित मोहम्मद फिलहाल जगतपुरा के लाजपत नगर में किराए पर रह रहा है और उसने जयपुर की एक निजी विश्वविद्यालय में फार्मेसी कोर्स में एडमिशन भी ले रखा है। जबकि मारग्रेट भी लाजपत नगर में किराए पर रह रही है। वहीं दोनों मिलकर जयपुर में युवाओं को कोकीन और एमडी जैसे खतरनाक ड्रग्स बेचते थे। विदेशी युवती तंजानिया की है। उसने ड्रग्स के धंधे में अपना निक नेम शकीरा रखा हुआ है।

Police ने उनके पासपोर्ट और वीजा को लेकर जानकारी मांगी तो आरोपियों के पास पासपोर्ट और वीजा भी नहीं मिले। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मोहम्मद का पासपोर्ट जयपुर के रामनगरिया थाने में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में Police ने जब्त कर रखा है। जबकि महिला ने अपना पासपोर्ट दिल्ली में अपने परिचित के पास होने की बात कही है।

पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि उनके वीजा की अवधि भी समाप्त हो चुकी है।

डीसीपी क्राइम अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी को प्राइवेट कॉलेज— यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी स्टूडेंट्स के ड्रग्स स्मगलिंग में शामिल होने की सूचना मिली थी। इस पर Police टीम गठित कर निगरानी रखी जा रही थी। जहां निजी विश्वविद्यालय में फार्मेसी में एडमिशन लेकर जयपुर में रह रहे विदेशी छात्र और उसकी महिला मित्र को पकड़ कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ कोकीन 31.06 ग्राम, एम.डी. 5.6 ग्राम के साथ ही ड्रग्स बेचने से मिले 75 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। वहीं विदेशी नागरिकों के कब्जे से प्राप्त मादक पदार्थ कोकिन एवं एम.डी. की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में NDPS ACT की धाराओं और विदेशियों विषयक अधिनियम के तहत Trial दर्ज कर जांच की जा रही है। अब Police उनसे पूछताछ में जुटी है। Police यह भी पता लगाने में जुटी है कि ये नशे की खेप कहां से लाते हैं।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next