प्रयागराज में पटाखा के दो अवैध कारोबारी गिरफ्तार, आठ बोरी पटाखा एवं बारूद बरामद

प्रयागराज में लाखों का अवैध पटाखा बरामद, दो Arrested

प्रयागराज, 09 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाने की Police टीम ने गुरुवार को दो लोगों को पटाखा के अवैध कारोबार के मामले में Arrested किया। Police ने गोदाम में दबिश देकर 8 बोरी पटाखा, 14 बोरी पटाखे का खोखा , 51.55 किलोग्राम बारूद, 29.90 किग्रा शोरा,38.05 किग्रा रैपर ,कोयला मिक्स बारुद 40.30 किलो ग्राम बरामद किया है।

Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ अलमापुर गांव निवासी शकील अहमद पुत्र स्वर्गीय बाबू अहमद और मोनिश पुत्र निसार अहमद हैं।

डीसीपी गंगानगर ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर पटाखा के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को सोरांव क्षेत्रांतर्गत शिवगढ़ स्थित अलमापुर मोहल्ले के एक घर में अवैध तरीके से आतिशबाजी एवं पटाखा का निर्माण कर भंडारण करने की सूचना पर थाना सोरांव Police ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी । Police टीम ने अवैध गोदाम से 8 बोरी पटाखा, बारूद एवं खोखा बरामद किया है। इस संबंध में दोनों के खिलाफ Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next