
प्रयागराज, 29 सितम्बर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित उतरांव थाना क्षेत्र में इनायत पट्टी नहर के समीप सोमवार को संदिग्धों की तलाश में लगी Police टीम पर बदमाश Firing कर भाग निकले। हालांकि Police टीम की जवाबी कार्रवाई में दो गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि गोली से घायल गोतस्कर में उतरांव थाना के कस्बा निवासी नसीम अहमद पुत्र अब्दुल वाहिद और अलीम अहमद पुत्र अब्दुल वाहिद हैं। Police टीम ने एक के पास से एक तमंचा और कारतूस, दूसरे के पास पिस्टल एवं खोखा बरामद किया है। नसीम अहमद के खिलाफ तीन गोतस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह अलीम के खिलाफ उतरांव थाने में दो मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं।
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को Police की टीमें मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान इनायत पट्टी नहर के समीप Motorcycle सवार बदमाश Police टीम को देखते ही Firing कर भागने लगे। Police की टीमें पीछा करते हुए आत्मरक्षार्थ Firing किया। जिससे दोनों गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गए। Police टीम दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

