

बांसवाड़ा, 11 नवंबर (Crimes Of India) । बांसवाड़ा जिले के नादिया कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। नई आबादी क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर बिजली की केबल से उलझ गया, जिससे पोल गिर पड़ा और उसकी चपेट में दो बच्चे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रियान दायमा (3 वर्ष) पुत्र विश्राम दायमा निवासी वडली पाड़ा, भापोर और वियान निनामा (9 वर्ष) पुत्र गौतम निनामा निवासी नई आबादी, नादिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रियान अपने मामा के घर आया हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब डंपर चालक ने वाहन को समय रहते नहीं रोका। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर Police के हवाले कर दिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शवों को उठाने से इनकार कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है।
Police उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
—————
(Crimes Of India) / सुभाष

