यमुना एक्सप्रेस-वे से हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर, पांच करोड़ की हेरोइन बरामद

नौहझील Police  की कस्टडी में आरोपित दोनों तस्कर

मथुरा, 09 अक्टूबर(Crimes Of India News) । नौहझील Police और एसटीएफ टीम ने यमुना एक्सप्रेसवे पर संयुक्त कार्रवाई कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को Arrested किया है। इनके पास से एक किलो 45 ग्राम हेरोइन और एक स्कूटी बरामद हुई है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए है। Police ने इनके पास से विदेशी नोट, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नकदी भी बरामद की है। इस आशय की जानकारी एसपी देहात ने दी है।

गुरुवार काे एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि तस्करी की सूचना मिलने के बाद एएनटीएफ टीम को सक्रिय किया गया था। बुधवार देर सायं मुखबिर से सूचना मिली कि गुरुग्राम निवासी वकार उर्फ साहिल और दिल्ली सीलमपुर निवासी फैजान स्कूटी से हेरोइन लेकर बाजना कट की ओर आ रहे हैं। Police ने बाजना कट के पास घेराबंदी कर मोरकी इंटर कॉलेज के समीप दोनों को रोका। पूछताछ में आरोपितों ने हेरोइन सप्लाई करने की बात स्वीकार की। तलाशी के दौरान, स्कूटी की डिग्गी से एक बैग मिला, जिसमें दो पैकेट रखे थे। जांच करने पर दोनों पैकेट में हेरोइन पाई गई। एक पैकेट का वजन 526 ग्राम और दूसरे का 519 ग्राम था, जिससे कुल एक किलो 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है।

वहीं Police द्वारा की गई पूछताछ में गुरुग्राम निवाशी वकार उर्फ साहिल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अमन नामक सप्लायर के संपर्क में है, जो दिल्ली और गुरुग्राम में हेरोइन की सप्लाई करता है। वकार छतरपुर निवासी अमन नीग्रो से मादक पदार्थ लेता था और फैजान के साथ मिलकर उसे आगे पहुंचाता था। Police ने दोनों आरोपितों के मोबाइल फोन और दस्तावेजों से कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं। Police द्वारा तस्करों के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है। Police जल्द ही अन्य साथियों को भी Arrested करेगी।

इस सफलता में Police टीम में निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा ए.एन.टी.एफ. यूनिट आगरा, थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार, उनि गौरव शर्मा ए.एन.टी.एफ. यूनिट, थाना नौहझील के उनि अंकित कुमार, मुआ सुधीर कुमार ए.एन.टी.एफ. यूनिट, अजीत कुमार, लखन लाल, आरक्षी प्रेम नारायन, वसीम अकरम, चालक मुकेश चन्द्र के अलावा नौहझील Police के कांस्टेबल आदि शामिल रहे।

(Crimes Of India) / महेश कुमार

Leave a Comment

Read Next