
जींद, 28 नवंबर (Crimes Of India) । साइबर ठगों ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को अपना शिकार बनाते हुए साढ़े छह लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना Police ने शिकायतों के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सफीदों के वार्ड नौ निवासी सागर ने शुक्रवार को बताया कि उसका जानकार अमेरिका में रह रहा है। गत 20 अक्टूबर को उसके पास व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अमेरिका में रह रहा जानकार बनकर बातचीत की और परिवार का हालचाल जाना। फिर उसने रुपयों की जरूरत बताया और एजेंट को देने की बात कही। कुछ दिन के बाद रुपये वापस भेजने की बात कही।
आरोपित ने उसके पास खाता नंबर भी भेज दिया। बातों में आकर उसने दो लाख 55 हजार रुपये आरोपित के खाते में भेज दिए। बावजूद इसके रुपयों की डिमांड बढ़ती चली गई। जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने जानकार के परिजनों से संपर्क साधा तो धोखाधड़ी होने का पता चला। साइबर थाना Police ने सागर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना के जांच अधिकारी जयदीप ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी ओर विदेश भेजने का झांसा देकर चार लाख रुपये हड़पे, धोखाधड़ी का मामला दर्ज। गांव बुडायन निवासी देवेंद्र ने Police को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव का ही विकास विदेश भेजने का काम करता है। उसका जानकार गांव खरक पांडवा निवासी खुशीराम विदेश जाने का इच्छुक था। जिस पर उसने विकास से खुशीराम को विदेश भेजने के लिए संपर्क साधा। सब कुछ तय होने के बाद खुशीराम के दस्तावेज तथा चार लाख रुपये की राशि गत तीन फरवरी से पांच मार्च तक दे दी गई। बावजूद इसके खुशीराम का विदेश का वीजा नहीं लगा। जब उन्होंने विकास से रुपये वापस मांगे तो उसने कुछ समय इतंजार करने के लिए कहा। बावजूद इसके आरोपित ने राशि वापस नहीं लौटाई। जब उसने दबाव डाला तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया और उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उचाना थाना Police ने देवेंद्र की शिकायत पर आरोपित विकास के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

