
गुवाहाटी 22 सितंबर (Crimes Of India News) । गुवाहाटी के दिसपुर थाना क्षेत्र इलाके में Police की एक टीम ने अभियान चला कर जुआ खेल आयोजन करने के आरोप में दो लोगों को Arrested किया है।
Police ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिसपुर थाना क्षेत्र के भगदत्तपुर Police आउटपोस्ट की टीम ने अभियान चलाकर ज्योतिश्री नगर और बस स्टैंड इलाके से जुआ खेल आयोजन करने के आरोप में दो लोगों को Arrested किया है। Arrested आरोपितों की पहचान योगेश्वर तालुकदार( 54) और बाबू शर्मा (40) के रूप में की गई ।
Arrested आरोपितों के पास से झंडी मुंडी खेल के लिए व्यवहार की जाने वाली विभिन्न सामग्री के अलावा नगद रुपए भी जब्त किये गये हैं। Police इस संबंध में गैंबलिंग एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर Arrested दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Crimes Of India) / असरार अंसारी

