जींद : बाइक सवार से दो किलो 16 ग्राम गांजा बरामद

Police  गिरफ्त में नशा तस्कर।

जींद, 26 सितंबर (Crimes Of India News) । गांव पिडारा के निकट डिटेक्टिव स्टाफ ने एक बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से दो किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया है। सिविल लाइन थाना Police ने आरोपित के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police आरोपित से नशा कारोबार के बारे में पूछताछ कर रही है।

शुक्रवार को डिटेक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई चंद्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव बोहतवाला निवासी अमित नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। वह बाइक पर गोहाना रोड की तरफ से नशा लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर Police ने नाकेबंदी कर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद Police कर्मियों ने एक बाइक सवार को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो किलो 16 ग्राम गांजापत्ति बरामद हुई।

Police पूछताछ में पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव बोहतवाला निवासी अमित के रूप में हुई। सिविल लाइन थाना Police ने शिकायत के आधार सुमित के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। डिटेक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई चंद्रपाल ने बताया कि Police द्वारा नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अगर कहीं भी नशे का कारोबार कोई करता है तो इसके बारे में Police से जानकारी सांझा करें। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next