शिमला में क्वार्टर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये चोरी

Fir

शिमला, 22 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी के बालूगंज थाना अंतर्गत एक व्यक्ति के क्वार्टर का ताला तोड़कर लगभग दो लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार (46) निवासी Uttar Pradesh इन दिनों लोअर चक्कर के अमर कॉटेज में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि 22 नवंबर की सुबह वे काम के सिलसिले में शोघी गए थे। शाम को जब वे वापस लौटे तो क्वार्टर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जांच करने पर पता चला कि करीब दो लाख रुपये गायब हैं। इसकी सूचना तुरंत Police को दी गई। Police ने बीएनएस की धारा 331(3) और 305 के तहत एफआईआर दर्ज की है। चोरी किसने की और कैसे की, इसका पता लगाने के लिए Police आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य खंगाल रही है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/terror-of-armed-miscreants-in-korba-robbery-in-taraidand-colony/"class="relpost-block-single" >

कोरबा में हथियारबंद बदमाशों का आतंक: तराईडांड बस्ती में डकैती, परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

युवती से पीछा करने और धमकाने का मामला दर्ज

7.80 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ दो नाइजीरियन Arrested

Leave a Comment

Read Next