भाजपा सांसद खगेन और विधायक शंकर पर हमले के मामले में दो और गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सोमवार को मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी M.L.A. शंकर घोष पर हमला मामले में Police ने दो और लोगों को Arrested किया है। Arrested लोगों के नाम शाहनूर आलम और तोफैल हुसैन है। दोनों को गुरुवार सुबह सुलकापाड़ा इलाके से Arrested किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में कुल चार लोग Arrested हो चुके है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को खगेन और शंकर बामनडांगा में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करने गए थे। वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। सैकड़ों लोगों ने उन पर लाठियों, पत्थर और जूतों से हमला कर दिया। नदी से पत्थर उठाकर उनकी कार पर फेंके गए। हमले में खगेन का सिर फट गया। शंकर भी घायल हो गए थे। बाद में दोनों को सिलीगुड़ी के एक निजी Hospital में भर्ती कराया गया। खगेन मुर्मू का अभी भी इलाज चल रहा है। हालांकि, शंकर घोष को छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को भाजपा की ओर से हमले के सिलसिले में आठ लोगों के खिलाफ Police में शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन 54 घंटे बाद भी Police द्वारा किसी को Arrested न किए जाने पर सवाल उठाने लगे थे। आखिरकार बुधवार को Police ने हमलावरों के खिलाफ एक्शन लिया और दो लोगों को Arrested कर लिया। Arrested किए गए लोगों के नाम एकरामुल हक और गोविंदा शर्मा है। वहीं, आज सुबह भी Police ने दो और लोगों को Arrested किया है। Police आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/8-accused-of-theft-from-jewelery-shop-in-balrampur-chhattisgarh-arrested/"class="relpost-block-single" >

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ज्वेलरी दुकान से चोरी करने वाले ८ आरोपित Arrested , करीब पचास लाख की संपत्ति...

बलिया में धारदार हथियार से काट कर युवक की Murder

कोटा में ऑपरेशन शिकंजा : ₹1-1 लाख के इनामी दो टॉप 10 मोस्ट वांटेड Arrested

Leave a Comment

Read Next