झांसी : मुठभेड़ में अरविंद हत्याकांड के दो और इनामी आराेपित घायल

जानकारी देती हुई एसपी सिटी
दूसरा घायल Police  गिरफ्त में
घायल Murder रोपी Police  गिरफ्त में

मुख्य आरोपित अभी भी Police पकड़ से दूर

झांसी, 30 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के झांसी जनपद में थाना सीपरी बाजार Police और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए साेमवार की देर रात अरविंद Murder कांड के दो और नामजद आरोपिताें काे मुठभेड़ में पकड़ा है।दाेनाें Police की गाेली लगने से घायल हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि 8 सितंबर को दिन दहाड़े ग्राम भोजला में हुई अरविंद यादव Murder कांड में फरार आराेपिताें की धरपकड़ में स्वाट प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर और थाना सीपरी बाजार प्रभारी विनोद मिश्रा के साथ Police की टीमें बीती देर रात दबिश दे रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर स्वाट व थाना सीपरी की संयुक्त टीमाें ने भरारी फार्म के पास फरार नामजद आरोपिताें घेर लिया। Police टीमाें काे देख बदमाशाें ने Firing शुरू कर दी और भागने लगे। Police टीम ने उनका पीछा करते हुए आत्मरक्षा में Firing की। कार्यवाही के दाैरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े। उन्हें पकड़ते हुए पूछताछ की गई।

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए दाेनाें आराेपित की पहचान राहुल यादव पुत्र कैलाश यादव और नरेंद्र उर्फ कल्लू यादव पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम भाेजला हैं। दाेनाें पर 25-25 हजार का इनाम एसएसपी की ओर से घाेषित था। Police टीम ने उनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों घायल आरोपिताें को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि सीपरी बाजार थाना इलाके में बीती आठ सितंबर काे दिन दहाड़े ग्राम भोजला में अरविंद यादव की Murder कर दी गई थी। इस घटना में नामजद आराेपिताें के खिलाफ लगातार Police एक्शन जारी है। इस घटना में अब तक 16 आराेपिताें की Arrested ी की जा चुकी है। इनमें 10 आराेपिताें काे मुठभेड़ में Arrested किया गया है और गाेली लगने से यह सभी घायल हुए हैं। जबकि इस Murder कांड का मुख्य आरोपी रिंकू यादव 22 दिन बाद भी Police की पकड़ से फरार चल रहा है।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-encounter-between-police-and-miscreants-was-robbed-with-woman-three-days-ago/"class="relpost-block-single" >

Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन दिन पहले महिला के साथ की थी लूट

बातों में उलझाकर बदमाशों ने लूटा युवक का बैग, खाते से निकाली रकम

व्यापारी से ठगी करने वाला फ़िल्म प्रड्यूसर प्रयागराज से Arrested

Leave a Comment

Read Next