बलिया : पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मुठभेड़ में Arrested  बदमाश

बलिया, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बलिया में Police ने Murder करने वाले दो बदमाशों को एक मुठभेड़ में Arrested किया। शनिवार की माध्यरात्रि के बाद हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को Police ने जिला Hospital में भर्ती कराया है।

28 सितम्बर को गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर में टेन्ट हाउस संचालक एजाजुल हक को उसकी दुकान के अन्दर घुसकर लात घूसों, चाकू और लाठी डन्डों से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। Police की जांच में सामने आया कि राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ घूरन सिंह व अंगद कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। एजाजुल हक की Murder में वांछित राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरन सिंह की Arrested ी के लिए Police अधीक्षक ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

एएसपी कृपाशंकर ने रविवार सुबह बताया कि शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे गड़वार Police क्षेत्र के रामपुर असली मोड़ पर Police चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक Motorcycle पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन Motorcycle सवारों ने बिना रुके Police पर फायर कर दिया। Police ने उनका पीछा किया। रामपुर असली को जाने वाली सड़क की बांयी पटरी पर उनकी Motorcycle फिसल गई। जवाबी कार्रवाई में राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरन सिंह पुत्र लालबाबू सिंह निवासी त्रिकालपुर थाना गड़वार के दाहिने पैर में गोली लगी तथा अंगद कुमार पुत्र रंगबहादुर राम निवासी भीखमपुर थाना फेफना के बांये पैर में गोली लगी। उन्होंने बताया कि Motorcycle सवार एक अन्य बदमाश निरंजन सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी त्रिकालपुर थाना गड़वार मौके से Motorcycle लेकर भाग निकला। घायल बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ घूरन सिंह व अंगद कुमार का इलाज सदर Hospital में चल रहा है। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे बरामद हुए हैं।

—————

(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

Leave a Comment

Read Next