झांसी में दो हत्यारोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

जानकारी देते हुए एसपी सिटी
घायलों को ले जाती Police

-25-25 हजार रुपये का इनाम था घोषित, तमंचे व कारतूस बरामद

झांसी, 17 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के झांसी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में 13 नवंबर को दिन दहाड़े हुई रमेश प्रजापति की Murder को अंजाम देने वाले दो आरोपित रविवार देर रात Police मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। Police ने दोनों को Arrested कर मेडिकल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। Police टीम ने दोनों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि देर रात थाना शहर कोतवाली Police अपराधियों की धर पकड़ कर रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति नगरिया कुआं के पास खड़े हैं और कहीं भागने की फ़िराक में है। सूचना पर पहुंची Police ने दोनों संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। Police को देख दोनों संदिग्ध भागने लगे। Police टीम पर तमंचों से फायर झोंक दिया। Police ने आत्मरक्षा में जवाबी Firing की। इसमें संदिग्धों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। Police ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपने नाम सीमा से सटे मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी निवासी सचेंद्र यादव और विनोद यादव बताए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह अपने एक और साथी के साथ 13 नवंबर को शराब पार्टी कर रहे थे। शराब के नशे वे लोग कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी के पास रहने वाले रमेश प्रजापति के घर गए। जहां उन्होंने फिर दारू पार्टी की। इसी दौरान विवाद होने पर उन्होंने रमेश से मारपीट की। उसे बचाने आए उसके पुत्र के साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद उन्होंने रमेश के हाथ-पैर बांध कर बिजली के तार से गला कसकर Murder कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस मिले हैं। घटना का एक साथी फिलहाल अभी भी फरार चल रहा है।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Related posts:

Leave a Comment

Read Next