
अररिया 09 अक्टूबर(Crimes Of India News) ।
एसएसबी 56 वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी ई समवाय की ओर से बेला वार्ड संख्या आठ में छापेमारी कर 33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को Arrested किया गया।
एसएसबी ने यह कार्रवाई बुधवार शाम को भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/4 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में करीबन सौ मीटर की दूरी पर की।Arrested तस्करों में दो नेपाली नागरिक और एक भारतीय नागरिक हैं।
नेपाल से तस्कर भारतीय क्षेत्र में ब्राउन शुगर का डेलिवरी के लिए पहुंचा था, लेकिन ऐन वक्त पर ही एसएसबी की विशेष नाका टीम ने तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ घर दबोचा।एसएसबी द्वारा Arrested तस्करों से पूछताछ के बाद ब्राउन शुगर के साथ तस्करों को बसमतिया थाना Police के सुपुर्द कर दिया।
(Crimes Of India) / राहुल कुमार ठाकुर

