चर्च में धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे दो लोग पुलिस हिरासत में

थाना अहरौरा।

मीरजापुर, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्वी सरिया चकजाता बिंदानपुरा स्थित एक चर्च में रविवार को धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे दो व्यक्तियों को Police ने हिरासत में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची Police दोनों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

चकजाता निवासी चौकीदार दशरथ ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 वर्षों से बने ईसाई धर्म के चर्च में बाहर से आए लोग लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह Police बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान देव सहायम डेलीयन राज पुत्र देव पिचया निवासी तेनकासी (तमिलनाडु) तथा मिथिलेश कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी भटौलिया (सोनभद्र) के रूप में हुई है। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए Trial पंजीकृत कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

————–

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next