गोवंश तस्करी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

कुल्लू, 18 नवंबर (Crimes Of India) । थाना मनाली के अंतर्गत Police ने गोवंश तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को Arrested किया है। यह मामला उस दौरान सामने आया जब Police कंट्रोल रूम कुल्लू में सूचना प्राप्त हुई कि हरियाणा नम्बर के ट्रक में गोवंश होने की संभावना है जोकि मनाली की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही मनाली Police द्वारा बुद्धा चौक के समीप नाका लगाया गया।

Police द्वारा सामने से आ रहे ट्रक एचआर 58ई -4982 को जांच के लिए रुकने के लिए कहा गया लेकिन चालक ट्रक को तेज़ी से आगे ले गया। तत्पश्चात जल शक्ति विभाग कार्यालय रेस्ट हाउस के पास वाहन को रोककर चैक किया गया, जहां ट्रक में पराली के नीचे से 5 गाय एवं 6 बैल जीवित पाए गए।

Police अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान शौयब अली निवासी सहारनपुर (उ.प्र.) तथा परिचालक की पहचान अब्दुल वाहिद निवासी सहारनपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई।

इस संदर्भ में उपरोक्त दोनों के विरुद्ध Police थाना मनाली में धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 एवं धारा 8 हिमाचल प्रदेश गो-वध निषेध अधिनियम 1979 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अभियोग की आगामी अन्वेषण प्रक्रिया जारी है।

—————

(Crimes Of India) / जसपाल सिंह

Related posts:

Leave a Comment

Read Next