सिरसा, 8 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त दो Police कर्मियों को Arrested किया है। सिरसा के Police अधीक्षक दीपक सहारण ने शनिवार को बताया है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त Police कर्मचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बीती 6 नवंबर 2025 को महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि Police विभाग के सदर थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र के पास 31 अक्टूबर 2025 को कथित सरदुलगढ़ निवासी एक महिला ने सिरसा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ रेप की शिकायत दी थी।
Police अधीक्षक ने बताया कि उक्त दरखास्त की जांच के दौरान सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र तथा सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने आरोपी से मामला रफा-दफा करने की एवज में सिरसा निवासी व्यक्ति से करीब 2 लाख 30 हजार रूपए की रिश्वत ली थी। मामला जैसे ही उनक संज्ञान में आया तो तुरंत प्रभाव से त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी आदर्श दीप के नेतृत्व में एक Police टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी। Police जांच के दौरान आरोप सही पाए गए तथा तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपी Police कर्मचारियों को मात्र 24 घंटे में ही Arrested कर लिया।
Arrested किए गए आरोपियों की पहचान सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पुत्र आत्माराम निवासी गांव मोहम्मदपुर रोही, जिला फतेहाबाद व सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार पुत्र श्योनारायण निवासी गांव भाना, जिला हिसार के रूप में हुई है। Police अधीक्षक दीपक सहारण ने सभी Police अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि Police अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी को भी बक्शा नही जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

