डासना जेल से बंदी काे भगाने की साजिश नाकाम, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

वर्दी हुई दागदार: डसना जेल से बंदी भागने की साजिश नाकाम, दो Police कर्मी Arrested

नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जनपद गाजियाबाद में एक बार फिर खाकी वर्दी पर दाग लगा है। यूपी Police के दो कॉन्स्टेबल ड्यूटी के नाम पर जेल से एक बंदी को भगाने के इरादे से अपनी निजी कार से डासना जेल पहुंचे और छह बंदियों में से सिर्फ एक बंदी को नोएडा पेशी पर ले जाने पर अड़ गए । शक होने पर इसकी सूचना Police के आला अधिकारियों को जेल प्रशासन द्वारा दी गई। दोनों सिपाहियों को Arrested कर सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

अपर Police आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दो कांस्टेबल राहुल कुमार और सचिन Police लाइन गाजियाबाद में तैनात है। इनकी ड्यूटी जेल से बंदियों को पेशी के लिए हवालात और अदालत तक लाने की थी। दिन 4 अक्टूबर 2025 को दोनों सिपाही सरकारी गाड़ी के बजाय निजी कार से डासना जेल पहुंचे थे। उस दिन 6 बंदियों की अदालत में पेशी होनी थी, लेकिन ये दोनों केवल एक ही बंदी बिजेंद्र को गौतमबुद्धनगर न्यायालय मे पेशी पर ले जाने पर अड़े रहे। जेल प्रशासन को उन पर कुछ शक हुआ और जब इसकी गहनता से जांच की गई तो पता चला कि उस दिन गौतमबुद्धनगर के लिए कोई रवानगी दर्ज ही नहीं थी। डासना जेल अधीक्षक ने शक होने पर मामले की जांच कराई तो यह बड़ा खुलासा हुआ और जेल प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

अपर आयुक्त ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए Police लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर द्वारा दोनों सिपाहियों के खिलाफ थाना कविनगर में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके आधार पर कविनगर थाना Police ने कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को Arrested कर लिया है। दोनों को सस्पेंड करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next