शिमला : स्कूल के लिए निकले दो सगे भाई एक साथ लापता, अपहरण का मामला दर्ज

Fir

शिमला, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । घर से स्कूल के लिए निकले से दो नाबालिग छात्र रहयमयी तरीके से लापता हो गए। दोनों नाबालिग छात्र सगे भाई हैं और उनके एक साथ लापता होने की घटना ने परिजनों को चिंता में डाल दिया है। 14 व 15 साल के दोनों भाइयों की पिछले तीन दिन से कोई खबर नहीं है। Police ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल के तहत चिडग़ांव थाना क्षेत्र का है।

चिडग़ांव के गांव टेलगा, डाकघर खाशाधर निवासी माशू ने Police थाना चिडग़ांव में दी शिकायत में बताया कि उनके नाबालिग बेटे भीम सिंह और बलदेव, जिनकी उम्र क्रमशः 14 और 15 वर्ष है। ये दोनों 9 अक्तूबर की सुबह करीब 9 बजे पढ़ाई के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंधा गए थे। लेकिन वे शाम तक घर नहीं लौटे।

परिजनों ने बच्चों की तलाश आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने उनके बच्चों का अपहरण कर लिया है।

Police ने शिकायत के आधार पर Indian Judicial Code की धारा 137 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Police के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में सघन खोज अभियान चलाया जा रहा है। Police ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत Police को सूचित करें।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/bareilly-farmer-murdered-by-beating-due-to-old-rivalry/"class="relpost-block-single" >

बरेली: पुरानी रंजिश में बांका मारकर किसान की Murder

वाराणसी : महिला थाना प्रभारी व आरक्षी दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrested

Police कांस्टेबल बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

Leave a Comment

Read Next