बजरंग दल नेता की हत्या में फरार दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

शोभित ठाकुर की Murder  में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद Arrested  किए गए अनुकलप शर्मा व जतिन।

मुरादाबाद, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के मुरादाबाद जिले में बीते दिनों बजरंग दल के खंड संयोजक शोभित ठाकुर उर्फ भूरा की Murder में फरार दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में शनिवार देर रात को Arrested किया गया है। दोनों आरोपिताें के पैर में गोली लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घाेषित है।

Police अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने रविवार को बताया कि कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी सूरज नगर निवासी घनश्याम ठाकुर का पुत्र शोभित ठाकुर उर्फ भूरा 10वीं का छात्र था। पढ़ाई के साथ शाेभित बजरंग दल का सूरज नगर खंड संयोजक था। 29 सितंबर की शाम बलदेवपुरी-वसंत विहार चौराहे पर शाेभित की गोली मारकर Murder कर दी गई थी।

पिता घनश्याम ने Murder की तहरीर में बताया था कि जब बेटा शाेभित अपने दोस्तों गौतम कश्यप, आदित्य और रोहित के साथ खड़ा था। इस दाैरान जतिन उर्फ लाला, अक्कू शर्मा, अविनाश पासी और रोहित जाटव वहां पहुंचे और बेटे काे घेर लिया। उनमें शामिल अक्कू शर्मा ने तमंचे से कनपटी पर बेटे के गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। Police की प्राथमिक जांच में पता चला करीब चार महीने पहले इंस्टाग्राम पर कमेंट्सबाजी को लेकर वारदात काे अंजाम दिया गया है।

Police ने मामला दर्ज कर Murder कांड में शामिल चाराें आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और उनकी तलाश में चार टीमें लगाई गई थी। आरोपितों की Arrested ी के लिए एसओजी, सर्विलांस सेल और कटघर थाने की दो टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। बीती रात्रि कल्याणपुर बाईपास पुलिया के पास से दो आरोपित अक्कू शर्मा और जतिन उर्फ लाला को मुठभेड़ में Arrested कर लिया। घायल दोनों आरोपितों का Police अभिरक्षा में जिला Hospital में इलाज कराया जा रहा है। ————

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next