पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक घायल

जानकारी देते हुए एसपी सिटी
घायल को उपचार के लिए ले जाते Police  कर्मी

झांसी, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के झांसी जनपद में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में ड्राइवर से ई रिक्शा, मोबाइल आदि लूटने वाले दो लुटेरों को Police ने महज 4 घंटे के अंदर मुठभेड़ में दबोच लिया। Police की गोली लगने से एक बदमाश घायल है, जबकि दूसरे ने समर्पण कर दिया। Police ने उनके पास से लूटा गया सभी मॉल भी बरामद कर लिया है।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात रविवार करीब साढ़े 9 बजे ई-रिक्शा ड्राइवर रंजीत पुत्र मोतीलाल निवासी सिसवाहा थाना रक्सा ने यूपी 112 पर कॉल कर बताया कि उसका ई-रिक्शा, मोबाइल एवं 200 रुपये दो अज्ञात व्यक्ति खोडन पुलिया के पास से छीन कर भाग गए हैं। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सीपरी बाजार पर Trial संख्या 393/2025 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। लुटेरों को दबोचने के लिए थाना सीपरी बाजार Police ने चेकिंग की जा रही थी। देर रात करीब 1 बजे सुदामापुरी के आगे खेतों के पास अभियुक्त विजय वाल्मीकि पुत्र दिल्ले वाल्मीकि निवासी गुलाम गौस खां पार्क थाना कोतवाली व करन झा पुत्र जितेंद्र झा निवासी मोहल्ला खजूर बाग थाना कोतवाली की Police से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अभियुक्त विजय वाल्मीकि के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए Hospital भिजवाया गया। जबकि उसके साथी करन ने समर्पण कर दिया। दोनों के कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, मोबाइल, 200 रुपये व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर लिया गया। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

————-

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/dead-body-of-young-man-found-hanging-in-suspicious-condition-police-engaged-in-investigation/"class="relpost-block-single" >

संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, जांच मेें जुटी Police

महिला खरीद-फरोख्त और जबरन विवाह मामले में मुख्य आरोपित का साथी Arrested

मुठभेड़ में Historysheeter अभियुक्त मुखिया Arrested , गोली लगी

Leave a Comment

Read Next