शिक्षक दंपत्ति से लूट करने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

मौके पर मौजूद Police

फिरोजाबाद, 19 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना Police और एसओजी टीम ने मंगलवार देर रात को शिक्षक दंपत्ति से लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में Arrested किया हैं। Police ने पैर में गोली लगने से घायल लुटेरों को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया।

अपर Police अधीक्षक (एएसपी) देहात अनुज चौधरी ने बुधवार को बताया कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत 26 अक्टूबर को रुपसपुर हाईवे पर शिक्षक दंपति संग लूट की घटना हुई थी। लुटेरे की तलाश में Police की टीमें जुटी थी। इसी कड़ी में थाना मक्खनपुर प्रभारी चमन शर्मा Police टीम के साथ मंगलवार देर रात इलाके में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि दंपत्ति से लूट करने वाले दो अभियुक्तो को इकरा अण्डरपास के पास माैजूद और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

थाना प्रभारी ने एसओजी टीम के साथ घेराबंदी की तो दोनों व्यक्तियों ने Police टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ Police टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों व्यक्तियाें के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गये। बदमाशों की पहचान जसराना के थानूमऊ निवासी शौर्य उर्फ छोटी व पुष्पेन्द्र के रूप में हुई हैं। अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, 3 खोखा कारतूस 315 बोर, मोबाइल, मोटर साइकिल और एक मंगलसूत्र बरामद हुआ है।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए Police अभिरक्षा में Hospital में भर्ती कराया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।——————-

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next